Vidhwa Pension Saharanpur : क्या आप जानते है अब आप सहारनपुर जिले में विधवाओ को मिलने वाली पेंशन – Vidhwa Pension Saharanpur के बारे में Online Check कर सकते और Saharanpur Vidhawa Pension List इन्टरनेट पर ऑनलाइन देख सकते है इसके लिए आपको सेकेटरी , पटवारी से मिलने या तहसील , ब्लाक के चक्कर लगाने की जरूरत नही है. यहाँ पर इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको Saharanpur जिले में विधवाओ को मिलने वाली पेंशन की लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करे के बारे में बतायेंगे.
Vidhwa Pension Saharanpur | How to Check Vidhwa Pension List Saharanpur –
- सहारनपुर जिले की विधवा पेंशन लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश राज्य के एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट – https://sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx पर जाना होगा. जिसका होम पेज आपको कुछ ऐसा दिखाई देगा.
![]() |
विधवा पेंशन सहारनपुर | Check Vidhwa Pension List Saharanpur |
- इस पेज पर आपको कई सारे आप्शन देखने को मिलेंगें – विधवा पेंशन लिस्ट चेक करने के लिए आपको ‘निराश्रित महिला पेंशन’ (योजना के विषय) लिंक पर क्लिक करना है. लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा.
- यहाँ पर आपके सामने पेंशन वर्तमान वर्ष एवं पिछले वर्षो की सूचि दिखाई देगी. सूचि में कोई भी वर्ष सेलेक्ट करे जिस वर्ष की आपको Vidhwa Pension Saharanpur List देखनी है.लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा.
- यहाँ पर आपको उत्तर प्रदेश के सभी जिलो की लिस्ट मिल मिल जाएगी. लिस्ट में आपको ‘Saharanpur’ सेलेक्ट करना है और आगे बढे.लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा.
- अब आपको अपना ब्लाक या क़स्बा सेलेक्ट करना है . अगर आप गाँव में रहते है तो अपना ब्लाक सेलेक्ट करे यदि आप कसबे या शहर में रहते है तो उसे सलेक्ट करे. उदहारण के लिए यहाँ हम ‘Rampur Maniharan’ ब्लाक सेलेक्ट करेंगें. इसके बाद रामपुर ब्लाक के सभी गाँव की सूचि खुल जाएगी. यहाँ से हम कोई भी एक गाँव सेलेक्ट कर सकते है . जिससे उस गाँव के सभी विधवा पेंशन लाभार्थियों की डिटेल हम चेक कर सकते है.
ये जानकारी Vidhwa Pension Saharanpur | Check Vidhwa Pension List Saharanpur” आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताये.
सहारनपुर जिले से सम्बंधित सभी जानकारी की अपडेट पाने के लिए के लिए हमारे Facebook Page को फॉलो करे – Saharanpur City Facebook Page.
सहारनपुरसिटी.कॉम से सोशल मीडिया पर अपडेट पाने के लिए हमें सोशल मीडिया पर फॉलो करे.
Saharanpur City Teligram Channel | Join |
Saharanpur City Twitter | Follow |
Saharanpur City Instagram | Folow |
Saharanpur City Whats Group | Join |
Check Also :
- Saharanpur PM Kisaan List | सहारनपुर PM किसान सम्मान निधि योजना लाभार्थी लिस्ट.
- सहारनपुर राशन कार्ड लिस्ट.
0 Comments